संगीत को आगे बढ़ाने के लिए SGK संस्था कि रखी गई नींव

संगीत को आगे बढ़ाने के लिए SGK संस्था कि रखी गई नींव
संगीत को आगे बढ़ाने के लिए SGK संस्था कि रखी गई नींव

लखनऊ सिटी। शहर के श्याम नगर खुर्रमनगर स्थित श्री गुरु कृपा (SGK) संगीत विद्यालय की शुभारंभ बुधवार को किया गया। इस दौरान भारतीय अटल सेना की राष्ट्रीय महामंत्री संगठन व राष्ट्रीय सहसचिव वेद विज्ञान पीठ रजनी तिवारी ने पूजा पाठ कर इस संस्था का शुभारंभ किया। बता दें कि इस संस्था में 4 वर्ष की आयु से लेकर सभी उम्र के लोग प्रशिक्षित टीचर्स से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। संगीत विद्यालय का संचालन नितिन कुमार शर्मा करेंगे जो कि B COM, भातखंडे से मास्टर डिग्री हासिल कर चुके हैं, साथ ही हरमोनियम व सुगम संगीत की अन्य विधाओं में भी पारंगत व 2016 से निरंतर शिक्षण कार्य भी अनवरत जारी है। ढोलक व तबला की शिक्षा  ख्याति प्राप्त गुरु अमित कुमार शर्मा के द्वारा दी जायेगी।