सपा-रालोद गठबंधन की पहली रैली आज, क्या होगा बीजेपी को नुकसान?

सपा-रालोद गठबंधन की पहली रैली आज, क्या होगा बीजेपी को नुकसान?

मेरठ। यूपी के विधानसभा चुनाव 2022 में अब बहुत थोड़ा समय बचा है। ऐसे में अलग-अलग पार्टियों के नेताओं के पाले बदलने और पार्टियों के गठबंधन का सिलसिला तेज हो गया है। इस बीच सपा और रालोद के गठबंधन पर सभी की नजर बनी हुई है। दोनों पार्टियों के रैली मंगलवार यानी 7 दिसंबर को मेरठ के दबथुवा में होने जा रही है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह एक साथ हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।

गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से अखिलेश यादल और चौधरी जयंत सिंह एक साथ निजी हेलीकॉप्टर से मेरठ के लिए रवाना होंगे। दोनों नेता करीब 11:30 बजे दबथुवा हैलीपैड पर जबरदस्त एंट्री के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे, और करीब 12 बजे जनसभा को संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंच जाएंगे। इस रैली में काफी तादात में भीड़ के जुटने के उम्मीद है।