कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव में फायरिंग, एक अधिवक्ता की मौत

कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव में फायरिंग, एक अधिवक्ता की मौत

कानपुर। कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव में एक बार फिर खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। यहां चुनाव निरस्त होने के बाद हुई हवाई फायरिंग में एक अधिवक्ता को गोली लग गई, जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार के दौरान अधिवक्ता की मौत हो गई। शुक्रवार को कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव में इस बार जमकर हंगामा हुआ।  सुबह से ही फर्जी मतदान को लेकर वकीलों में रुक-रुक कर झड़प होती रही, जिसके चलते एक-दो बार मतदान रुका, लेकिन दोपहर बाद हंगामा बढ़ा, तो मतदान रोक दिया गया। बाद में एल्डर्स कमेटी ने मतदान रद्द करने की घोषणा की तो वकीलों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। शाम को हालात उस वक्त और बिगड़ गए जब संयुक्त मंत्री प्रकाशन का चुनाव लड़ रहे दो उम्मीदवारों के गुट आमने सामने आ गए, उनके बीच गोलीबारी शुरू हो गई।