कानपुर में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू, अब प्रदूषण होगा कम

कानपुर में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू, अब प्रदूषण होगा कम

कानपुर। कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड की ओर से अहिरवां में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया गया है। इस दौरान मंत्री महाना, नीलिमा कटियार समेत महापौर, भाजपा विधायकों और एमएलसी, मंडलायुक्त डॉ राजशेखर और नगर आयुक्त शिवशरनप्पा जी एन ने विधिवत पूजन करके हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि इसी माह हर रूट पर ई बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा पहले दिन दो रूटों जाजमऊ से बिठूर और दूसरी संजीव नगर से आइटीआइ के लिए निकली हैं। महाना ने कहा कि अभी 20 बसें संचालित की गई है। अगले हफ्ते और 20 बसें चलाई जाएंगी। इसके अलावा मंत्री नीलिमा कटियार ने कहा कि इन बसों के माध्यम से काफी हद तक प्रदूषण कम होगा। लोगों को प्रदूषण की समस्या से भी निजात मिलेगी। बसों में सफर करने को लेकर यात्रियों में भी उत्साह दिखा।