पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी के भतीजे के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी के भतीजे के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध बालू खनन मामले में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने इस मामले में रविवार को चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी के खिलाफ जालंधर कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दिया है। बता दें कि हनी चन्नी की साली का बेटा है। 18 जनवरी को ईडी कार्रवाई में उसके घर से करीब 8 करोड़ रुपये बरामद हुए थे जबकि वहीं उसके एक साथी के घर से 2 करोड़ रुपये मिले थे। प्रवर्तन निदेशालय के इस कदम के बाद अब भूपिंदर सिंह हनी पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। हनी पर कथित तौर पर अवैध खनन में मनी लॉड्रिंग अधिनियम के प्रावधान के तहत मामला दर्ज किया है। अब इस मामले में 6 अप्रैल को सुनवाई होगी। इससे पहले हनी को विधानसभा चुनाव से पहले 4 फरवरी को ईडी ने गिरफ्तार किया था।