डॉ० शिप्रा मिश्रा पांडेय की दो पुस्तकों का हुआ विमोचन, सम्मानित किए गए कई शख्सियत

डॉ० शिप्रा मिश्रा पांडेय की दो पुस्तकों का हुआ विमोचन, सम्मानित किए गए कई शख्सियत

बेतिया। बेतिया के श्रीनगर में गुरुवर डॉ० बलराम मिश्र की पुत्री और चंपारण की 'काव्य-वीणा' डॉ० शिप्रा मिश्रा पांडेय की दो पुस्तकों - 'अर्द्धरात्रि का  निःशब्द राग' और कहानी पुस्तक- 'वटवृक्ष की जटाएँ' का विमोचन हुआ। डॉ० बलराम मिश्र स्मृति सम्मान योजना के अंतर्गत विशिष्ट साहित्यिक-सांस्कृतिक योगदान हेतु पाँच साहित्यिक विभूतियों - प्रो० (डॉ०) सतीश कुमार राय, गंगानंदन झा कलाधर, पं० व्रतराज दुबे विकल, डॉ० अजय कुमार ओझा (नई दिल्ली), श्रीमती रत्ना पाण्डेय (नई दिल्ली) - को 'अनामिका साहित्य सम्मान 2022' से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में संगोष्ठी का विषय था, 'साहित्य की संवेदना और संवेदना का साहित्य'। डॉ० संजय कुमार यादव के संयोजन में लगभग छह घंटे तक चले इस कार्यक्रम में विदुषी डॉ० सुशीला ओझा, पं०चतुर्भुज मिश्र, डॉ०परमेश्वर भक्त, प्रो०सुरेंद्र केसरी, कवि व्रतराज दूबे 'विकल', मानस के विद्वान अवधेश वर्मा,शाइर जफर इमाम 'जफर', कवि-शाइर सुरेश गुप्त, नाटककार दिवाकर राय, व्यंग्यकार मुनीन्द्र कुमार मिश्र, अविनाश पाण्डेय जी, चंद्रिका राम जी,अतुल आजाद जी, ज्योति शंकर जी, जगमोहन जी, कुंदन कुमार सिंह, निर्मल जी, शालिनी रंजन जी,शमी बरनवाल, रविशेखर जी, राजू जी सहित अनेक सुहृद साहित्यप्रेमियों की उपस्थिति से कार्यक्रम को ऊर्जा मिलती रही, संवाद होता रहा।