बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ रुबी राज सिंहा ने मंदिर में, राधा और यशोदा रुप में सखियों संग मनाया लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव

जन्माष्टमी त्यौहार की गूंज हर कहीं है। हर कोई अपने अपने तरीके से त्यौहार को मना कर आनंदित हो रहा है। कान्हा जी को सभी अपने तरीके से प्रसन्न करने में लगे है। ऐसे ही कान्हा जी की भक्ति में डूबा वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन..

बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ रुबी राज सिंहा ने मंदिर में, राधा और यशोदा रुप में सखियों संग मनाया लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव

लखनऊ सिटी।  बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने धर्म संस्कृति को बढ़ाते हुए लड्डू गोपाल रूप में कान्हा जी के जन्मोत्सव पर बाल कान्हा रूप को पालने में फूलों के झूले में झुलाया। और साथ ही लगाए 11 तरह के भोग प्रसाद।

इस आयोजन में जो महिलाएं आई और उन्होंने धरा यशोदा और राधा का रूप। साथ ही इस रूप में गाए कृष्ण जन्म के गाने जिससे आयोजन में भक्ति रस की बरसात हो गई।

बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉक्टर रुबी राज सिन्हा नजर आए राधा के रूप में और फूलों के पालने मैं वैदेही सखियों ने झूलाया कान्हा जी को ।

और राधा वा यशोदा के रूप में  मनाई अठखेलियां। कान्हा जन्मोत्सव से लेकर उनकी शैतानीया माखनचोर, यशोदा मैया को तंग करना और गोपियों के साथ रासलीला  सभी रंगों को दर्शाया गया एक नाटिका के माध्यम से। ऐसा लगा मानो कृष्ण की अठखेलियां सजीव हो गई हो धरती पे।