कड़कड़ मॉडल में सेलिब्रेट किया गया दीपमाला उत्सव, प्रकृति मित्र छात्र हुए सम्मनित

कड़कड़ मॉडल में सेलिब्रेट किया गया दीपमाला उत्सव, प्रकृति मित्र छात्र हुए सम्मनित

गाजियाबाद। शुभम करोति कल्याणम आरोग्यम् धनसंपदा शत्रु बुद्धि विनाश आए दीपम ज्योति नमोस्तुते इसी के साथ विद्यालय कड़कड़ मॉडल में दीपमाला उत्सव प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम वरुण सिंह पुंडीर जी द्वारा छात्रों को 1kg  रियल अनार जूस वितरित किया गया। इस दौरान  10 प्रकृति मित्र छात्रों का सम्मान किया गया उसके बाद नवीन वशिष्ठ व खन्ना का आगमन हुआ उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी हेमेंद्र सिंह ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई सभी छात्रों को दीपावली पर थरमस बोतल तथा चॉकलेट पैकेट  दिया गया। इस दौरान कक्षा 1 से 8 तक प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को स्कूल बैग दिया गया।

दीवाली के अवसर पर बीईओ की तरफ से स्टाफ को मिठाई परफ्यूम फिलिप्स का हेयर ड्रायर वितरित किया गया। मीना मंच की छात्राओं द्वारा रंगोली बनाई गई। स्वागत गान गाया गया अंत में दीपावली की शुभकामनाओं के साथ समापन किया गया। इस अवसर पर हेडमास्टर उमा शर्मा सहित सभी विद्यालय के स्टाफ मौजूद रहे।