Cut Off 2022 : लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए कटऑफ जारी, ऐसे करें चेक

Cut Off 2022 : लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए कटऑफ जारी, ऐसे करें चेक

कॅरियर डेस्क। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट है। यूपीएसएसएससी ने लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए पात्रता का रिजल्ट जारी कर दिया है। राजस्व विभाग में लेखपाल भर्ती के लिए 13 लाख 30 हजार 305 आवेदन हुए थे। यूपीएसएसएससी ने पीईटी 2021 के स्कोर के आधार पर लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए 247667 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया है। आयोग ने इसके साथ क्वॉलिफाइंग कटऑफ भी जारी कर दिया है। अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 62.96, एससी की 61.80, एसटी की 44.71, ओबीसी की 62.96 और ईडब्ल्यूएस की 62.96 रहा है।

19 जून को होगी लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा

यूपीएसएसएससी राजस्व लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा 19 जून को आयोजित की जाएगी। शॉर्टलिस्ट करने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आयोग लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को सलाह है कि यूपीएसएसएससी की वेबसाइट पर विजिट करते रहें।