कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, फिर बंद होंगे स्कूल

कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, फिर बंद होंगे स्कूल

नई दिल्ली। कोरोना के मामले दिल्ली-एनसीआर में तेजी से बढ़ रहे हैं। स्कूलों में कोरोना के कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों से कह दिया है कि वो बच्चों को मास्क पहनना सुनिश्चित करें, जितना मुमकिन हो सके सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और अगर एक भी केस आता है, तो गाइडलाइन्स के मुताबिक स्कूल को सेनिटाइज करा कर उसे बंद कर दें। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जरूरत पड़ने पर स्कूलों के लिए कोरोना वायरस से जुड़ी एसओपी जारी की जाएगी। जिसमें स्कूलों को खोलने से लेकर उसमें बच्चों की उपस्थिति और पढ़ाई के तरीकों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किये जाएंगे।