Christmas Special : इस क्रिसमस बच्चों के लिए बनाए चॉकलेट पराठा, देखें इसकी विधि

अगर आप चाहें तो उनके लिये चॉकलेट पराठा बना सकती हैं क्‍योंकि चॉकलेट तो वैसे भी बच्‍चों को काफी पसंद होती है.....

Christmas Special : इस क्रिसमस बच्चों के लिए बनाए चॉकलेट पराठा, देखें इसकी विधि

फीचर्स डेस्क। क्रिसमस का फेस्टिवल की तैयारी जोरों पर चल रही है। लोग मार्केट से अच्छी-अच्छी रेड ड्रेस लेने में बीजी हैं तो उस दिन रेसिपी क्या खास बनाया जाय इसकी भी पूरी तैयारी चल रही है। ऐसे में आप भी अपने बच्चों के लिए कुछ खास रेसिपी तैयार करने की सोच रहीं हैं तो आपके लिए मैं लेकर आई हूँ चॉकलेट पराठा आप इसको ट्राई कर सकती हैं। बता दें कि चॉकलेट तो वैसे भी बच्चों को काफी पसंद होती है। चॉकलेट पराठा टेस्ट में काफी अच्छा होता है इसलिये बच्चों  को वह जरुर पसंद आएगा...

इसके लिए सामग्री

चॉकलेट पेस्ट - 1 कप

गेहूं का आटा- 3 कप

तेल - नमक

ऐसे बनाए

सबसे पहले एक कटोरे में आटा, नमक और पानी मिला कर नरम गूथ लें। अब गूथे हुए आटे में से थोड़ा सा हिस्सा निकालें और उसे मसल कर बेल लें। बेले हुए हिस्से  में चॉकलेट पेस्ट  बीच में रख कर फैलाएं। अब आटे को सब तरफ से बंद करें और दुबारा बेलें। फिर गरम तवे पर तेल लगा कर पराठे सेकें। पराठे को दोंनो ओर गोल्डान ब्राउन होने तक सेंके। आपका पराठा सर्व करने के लिये तैयार है।