सीबीएससी ने करोना काल के चलते माफ किया स्पोर्ट्स फीस

सीबीएससी ने करोना काल के चलते माफ किया स्पोर्ट्स फीस

नई दिल्ली। बोर्ड ने स्कूलों के हेड्स के लिए जारी दिशा निर्देश में स्पष्ट किया है जो खेलकूद की मद में जो धनराशि हर वर्ष स्कूलों से ली जाती थी उसे सत्र 2021-22 में नहीं देना है। इससे स्कूलों को काफी राहत मिली है। स्कूलों ने कोरोना काल में खेलकूद की मद में ली जाने वाली फीस नहीं ली थी। उत्तर प्रदेश में शासनादेश जारी कर स्पष्ट कर दिया गया था कि स्कूल न तो कंवेंस फीस लेंगे और न ही खेलकूद जैसी किसी गतिविधि की मद में कोई शुल्क वसूल करेंगे।

स्पोर्ट्स फीस के अतिरिक्त टीचर ट्रेनिंग की मद में हर वर्ष बोर्ड 10 हजार रूपए फीस लेता है। साल भर जितनी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन शिक्षकों की ट्रेनिंग बोर्ड के स्तर से कराई जाती हैं, उसके लिए ज्यादातर में किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता है। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सान्याम भारद्वाज के अनुसार स्कूलों को ट्रेनिंग फीस के रूप में 10 हजार रुपए देने होंगे। यह शुल्क स्कूलों को छात्रों के रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ जमा करने होंगे।