Board exam 2022 : इंटर परीक्षा कल से, 1471 केंद्रों पर शामिल होंगे 13 लाख से अधिक स्टूडेंट्स, पढ़ें नये नियम

परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा। 500 परीक्षार्थी पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था भी करनी होगी। हर 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति होगी। परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी एवंष वीक्षक मोबाइल फोन लेकर नहीं जायेंगे....

Board exam 2022 : इंटर परीक्षा कल से, 1471 केंद्रों पर शामिल होंगे 13 लाख से अधिक स्टूडेंट्स, पढ़ें नये नियम

पटना। बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा एक फरवरी (मंगलवार) से शुरू हो रही है। 14 फरवरी तक चलने वाली इस परीक्षा को लेकर बोर्ड ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। बोर्ड ने परीक्षा के लिए 38 जिलों में 1,471 केंद्र बनाये हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा में 13,45,939 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें 6,97,421 छात्र जबकि 6,48,518 छात्राएं होंगी। पहले दिन प्रथम पाली में एक फरवरी को मैथ(साइंस) की परीक्षा होगी, वहीं, द्वितीय पाली में हिंदी की परीक्षा 1:45 से शुरू होगी, जो पांच बजे तक चलेगी। इसमें आर्ट्स और वोकेशनल कोर्स के स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा होगी।

यह जानकारी समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी है। परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर धारा 144 लगा दी गयी है। स्वच्छ, कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए समिति द्वारा राज्य के सभी जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को निर्देश दे दिये गये हैं।  परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा। 500 परीक्षार्थी पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था भी करनी होगी। हर 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति होगी। परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी ए‍वं वीक्षक मोबाइल फोन लेकर नहीं जायेंगे।

पटना में 78,856 परीक्षार्थी इंटर परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए 84 सेंटर बनाये गये हैं। इसमें 37,817 छात्राएं एवं 41,039 छात्र शामिल होंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 में भी स्टूडेंट्स के हित में ऑब्जेक्टिव एवं सब्जेक्टिव प्रश्नों में 100 प्रतिशत अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया जायेगा, अर्थात जितने प्रश्नों का हल विद्यार्थियों द्वारा किया जाना है, उससे दोगुने संख्या में प्रश्न पूछे जायेंगे।