पाकिस्तान वालों को बड़ा झटका, दूध की कीमत 210 रुपए लीटर

पाकिस्तान वालों को बड़ा झटका, दूध की कीमत 210 रुपए लीटर

इस्लामाबाद। आर्थिक बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान में जनता महंगाई से त्रस्त है। आटे, चीनी, बिजली के बाद अब पाकिस्तानी जनता को महंगाई का नया झटका लगा है। यहां अनिश्चित आर्थिक परिस्थितियों में दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमतों में अनियंत्रित वृद्धि के बाद कराची में उपभोक्ताओं को दूध की कीमतों में उछाल का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों ने खुला दूध 190 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 210 रुपए कर दिया है और जिंदा ब्रायलर चिकन जिसमें पिछले दो दिनों में 30-40 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी देखी गई है, जिससे इसकी लागत प्रति किलोग्राम 480-500 रुपए हो गई है।

कराची मिल्क रिटेलर्स एसोसिएशन के मीडिया समन्वयक वहीद गद्दी ने दावा किया कि खुले दूध पर  1000 से अधिक दुकानदार दूध को बढ़ा-चढ़ाकर दाम बेच रहे हैं। ये वास्तव में थोक विक्रेताओं/डेयरी किसानों की दुकानें हैं और हमारे सदस्यों की नहीं।" उन्होंने कहा कि "हमारे 4,000 खुदरा सदस्यों ने कीमत को 190 रुपए प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रखा है।" उन्होंने कहा कि यदि डेयरी किसानों और थोक विक्रेताओं द्वारा घोषित मूल्य वृद्धि वापस नहीं की जाती है, तो खुदरा विक्रेताओं को खरीद मूल्य में 27 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद नई दर गणना के अनुसार उपभोक्ताओं से 210 रुपए प्रति लीटर के बजाय 220 रुपए प्रति लीटर शुल्क लेने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।