संजय निषाद और अनुप्रिया के साथ आज बीजेपी करेगी अहम बैठक

संजय निषाद और अनुप्रिया के साथ आज बीजेपी करेगी अहम बैठक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय रह गया है। विधानसबा चुनावों को देखते हुए पूरे प्रदेश में प्रचार-प्रसार का दौर जारी है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां अब सीटों का एलान कर रही हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश में बीजेपी के बाकी बची सीटों को लेकर आज बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक होगी। इस बैठक में संजय निषाद और अनुप्रिया पटेल भी शामिल होंगे। आज होने वाली कोर कमेटी के बैठक में बीजेपी दोनों सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा करेगी।  दरअसल, निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने 15 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है।

केंद्रीय नेतृत्व के साथ आज होगी बैठक

आज होने वाली बैठक में संजय निषाद और अनुप्रिया पटेल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाक़ात होगी। गठबंधन पर मुहर लगेगी। संजय निषाद ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ गठबंधन में निषाद पार्टी 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।  निषाद पार्टी किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसके बारे में निर्णय सोमवार को यानि आज दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ चर्चा के दौरान किया जाएगा।