न्यूजीलैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम

न्यूजीलैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम

 स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को 157 रन से हराया। यह इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की लगातार आठवीं जीत है। टीम ने लीग स्टेज के अपने सभी सातों मुकाबले जीते थे। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। बारिश की वजह से मैच 45-45 ओवर का हो गया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 305 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।  

ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान एलिसा हिली ने सबसे अधिक 107 गेंद में 129 रन की पारी खेली। उनके अलावा रेचेल हेंस ने भी 100 गेंद में 85 रन ठोके। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 216 रन की पार्टनरशिप हुई। आखिरी के ओवर में बेथ मूनी ने 31 गेंद में 43 रन ठोके और ऑस्ट्रेलिया को 300 के पार पहुंचा दिया। वेस्टइंडीज को 45 ओवर में 306 रन का टारगेट मिला था।  इसका पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम 37 ओवर में 148 रन पर ढेर हो गई। कप्तान स्टेफनी टेलर (48) को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया। टीम के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेस जोनासेन ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए। मेग लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की जीत का रिकॉर्ड बेमिसाल है। टीम ने उनकी अगुवाई में 74 वनडे में से 65 जीते हैं और सिर्फ 8 मुकाबले गंवाए हैं और एक टाई रहा है।