अखिलेश और डिम्पल यादव ने सैफई बूथ पर किया मतदान, पूर्व सीएम ने कहा- यूपी की जनता परिवर्तन चाहती है

अखिलेश और डिम्पल यादव ने सैफई बूथ पर किया मतदान, पूर्व सीएम ने कहा- यूपी की जनता परिवर्तन चाहती है

कानपुर। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव आज है। तीसरे चरण में यूपी के 16 जिलों की 59 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। तीसरे चरण में कई दिग्गजों की साख भी दांव पर लगी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मैनपुरी की करहल से चुनाव लड़ रहे हैं।

वही, अखिलेश यादव, डिम्पल यादव भी सैफई में मतदान करने पहुंचीं। अभिनव इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर मतदान किया। अखिलेश यादव पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे।

अखिलेश ने कहा, यूपी की जनता परिवर्तन चाहती है। यूपी में बेरोजगारी बढ़ी है। डबल इंजन की सरकार में अन्याय बढ़ा है। किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। युवाओं को नौकरी नहीं मिली। 11 लाख सरकारी नौकरी के पद खाली हैं। यूपी में महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहीं है।