5 साल बाद एक मंच पर दिखे मुलायम सिंह यादव के साथ चाचा-भतीजे, पढ़ें क्या है चर्चा

5 साल बाद एक मंच पर दिखे मुलायम सिंह यादव के साथ चाचा-भतीजे, पढ़ें क्या है चर्चा

इटावा। अब तो चाचा शिवपाल सिंह यादव भी साथ आ गए हैं और इससे समाजवादी पार्टी को विधानसभा चुनाव में बड़ा फायदा हर हाल में मिलेगा। यह कहना किसी और का नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का है। सपा प्रमुख ने इस बयान के जरिये अपने चाचा को खासी अहमियत दी है, तो राजनीतिक हलकों में इसकी खूब चर्चा हो रही है। विधानसभा चुनाव 2022 के बीच समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव पीएसपीएल प्रमुख शिवपाल और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की गृह जिले इटावा में विजय यात्रा के जरिए सामने आई तस्वीर ने हर किसी को सन्न कर दिया है।

राजनीतिक के जानकारों को मानना है कि शिवपाल सिंह यादव, अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव साल 2016 के बाद एक साथ पहली दफा चुनावी मंच पर देखे जा रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि यह तीनों अपने गृह जिले इटावा की सड़कों पर विजय यात्रा के जरिए लोगों के सामने आए हैं। यह यात्रा गुरुवार देर शाम प्रसिद्ध पर्यटक केंद्र लायन सफारी से शुरू हुई और करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर भरथना चौराहे के पास में समापन हुआ।