अपर मंडल रेल प्रबंधक राहुल श्रीवास्तव ने मंडलीय अधिकारियों के साथ रेक हैण्डलिंग का किया निरीक्षण

अपर मंडल रेल प्रबंधक राहुल श्रीवास्तव ने मंडलीय अधिकारियों के साथ रेक हैण्डलिंग का किया निरीक्षण

वाराणसी सिटी। वाराणसी मंडल पर अधिकाधिक पारम्परिक एवं गैर-पारम्परिक माल लदान को आकर्षित करने के उद्देश्य से अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव ने बुधवार को मंडलीय अधिकारियों के साथ देवरिया सदर, चौरीचौरा, सरदार नगर एवं कुसुम्ही स्टेशनों की  रेक हैण्डलिंग का व्यापक निरीक्षण किया। इसके साथ ही संरक्षित रेल परिवहन एवं यात्रियों की सुरक्षा हेतु गोरखपुर से मऊ तक विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण कर इस रेल खण्ड की संरक्षा परखी देवरिया सदर,चौरीचौरा,सरदार नगर एवं कुसुम्ही स्टेशनों स्टेशनों की रेक हैण्डलिंग एवं व्यापारिक सुविधाओं का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम ऋषि कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, सहायक वाणिज्य प्रबंधक ए के सुमन समेत मंडल के वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे। राहुल श्रीवास्तव सड़क मार्ग  से अधिकारियों समेत  पूर्वाह्न देवरिया सदर स्टेशन पहुँचे थे।

अपर मंडल रेल प्रबंधक ने देवरिया सदर स्टेशन, पार्सल कार्यलय,मालगोदाम एवं रेक हैण्डलिंग का निरीक्षण कर स्थानीय व्यापारियों एवं व्यापार समूहों को अतिरिक्त सुविधाएँ उपलब्ध कराकर  माल यातायात को रेल परिवहन सुविधा की ओर आकर्षित करने  का प्रयास किया । अपने निरीक्षण के क्रम में उन्होंने चौरीचौरा,सरदार नगर एवं कुसुम्ही स्टेशनों पर व्यापारिक सुख-सुविधाओं एवं रेक हैण्डलिंग पर माल लोडिंग / अनलोडिंग की व्यवस्था का व्यापक निरीक्षण किया और रख-रखाव एवं सफाई पर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने स्थानीय व्यापारियों एवं व्यापार समूहों को अतिरिक्त सुविधाएँ उपलब्ध कराकर माल यातायात को रेल परिवहन सुविधा की ओर आकर्षित करने का प्रयास किया। 

इसके उपरांत अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस से गोरखपुर से मऊ तक संरक्षा सुनिश्चित करने हेतु विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण कर स्थाई /अस्थाई सतर्कता आदेशों के अनुपालन की मानिटरिंग की और संरक्षित रेल परिचालन  के संबंध में संबंधित को आवश्यक निर्देश दिया।