गुना में 3 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद एक्शन, ग्वालियर IG को तत्काल प्रभाव से हटाया

गुना में 3 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद एक्शन, ग्वालियर IG को तत्काल प्रभाव से हटाया

 भोपाल। काले हिरण के शिकारियों ने गुना में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी। इस घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबरदस्त रोष व्यक्त किया है। उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचने में देर करने वाले ग्वालियर आईजी अनिल शर्मा को तत्काल हटा दिया। इस घटना पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। ये घटना गुना जिले के पास आरोन इलाके में हुई। सरकार ने मृतक पुलिसकर्मियों के परिजनों को एक-एक करोड़ देने की घोषणा की है।

इस घटना पर शोक जताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किए- ‘गुना में शिकारियों का मुकाबला करते हुए हमारे पुलिस के जवानों ने शहादत दी है। अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी, जो इतिहास में उदाहरण बनेगी। अपराधियों की लगभग पहचान हो गई।  जांच चल रही है। पुलिस फोर्स को भेजा गया है।  अपराधी किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे। ’