जयपुर में चार दिवसीय कला शिविर का किया जा रहा है आयोजन

हर वर्ष की तरह चार दिवसीय कला शिविर का आयोजन पद्मश्री रामगोपाल विजयवर्गीय की स्मृति में दिनांक 1 से 4 मई 2022 तक किया जा रहा है...

जयपुर में चार दिवसीय कला शिविर का किया जा रहा है आयोजन

जयपुर सिटी। पद्मश्री रामगोपाल विजयवर्गीय मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा जयपुर म्यूजियम ऑफ इंडीयन आर्ट , आमेर रोड जलमहल जयपुर परिसर में हर वर्ष की तरह चार दिवसीय कला शिविर का आयोजन पद्मश्री रामगोपाल विजयवर्गीय की स्मृति में दिनांक 1 से 4 मई 2022 तक किया जा रहा है।

श्री विजयवर्गीय के प्रपोत्री प्रियंवदा व हना प्रपोत्र अनंत व वेदान्त तथा शिविर में भाग ले रहे है। सभी कलाकारों ने दीप प्रज्वलित कर कला शिविर का शुभारंभ किया।
कला शिविर में पुरुस्कृत पैंटिंग्स को जापान प्रदर्शनी के लिये भेजा जाएगा। शिविर का समापन 4 मई को होगा, जिसमें  साहित्य चर्चा का आयोजन भी होगा ।

जिसमें कला मर्मज्ञ पद्मश्री शाकिर अली, सर्वश्री समंदर सिंह खंगारोत, श्वेत ग़ोयल, तथा साहित्य क्षेत्र से सर्वश्री विनोद भारद्वाज, दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, फारूक आफ़रदी,हरिराम मीणा, लोकेश साहिल तथा श्रीमती नीलिमा टिक्कू भाग लेंगी। मंच संचालन जानी-मानी लेखिका कवयित्री रेनू शब्दमुखर करेंगी। आप सभी आकार कार्यक्रम की शोभा बढ़ाइए।