... तो अब कहिये दिल बेचारा
इंटरटेनमेंट डेस्क। हिन्दी रीमेक किज्जी और मैनी के बारें में न्यू अपडेट है कि इसका ऑफिशियल टाइटल बदल गया है। अब यह फिल्म को आप 'दिल बेचारा' नाम से जानेंगे और इसी नाम से यह रिलीज होगी। दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म के पोस्टर और नए टाइटल के साथ यह जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर की। बता दें कि सुशांत ने फोटो के साथ लिखा- जब बात दिल की हो, तब हर किसी को बता दो। किज्जी और मैनी अब हुआ दिल बेचारा।
इसलिए बदला नाम
फॉक्स स्टार स्टूडियो के क्रिएटिव ऑफिसर रूचा पाठक ने बताया कि फिल्म के म्यूजिक कम्पोजर एआर रहमान ने अमिताभ भट्टाचार्य के वर्ड्स पर म्यूजिक तैयार किया। जब हमने गाना सुना, तभी हमें अपना टाइटल मिल गया। और यह पूरी तरह से हमारी फिल्म की थीम पर फिट था।
कैमियो करेंगे सैफ अली खान
टाइटल के अलावा एक और बात सामने आई है। वह है फिल्म में सैफ अली खान के कैमियो की। सैफ फिल्म में ऑथर पीटर वैन हॉटेन की भूमिका निभाते नजर आएंगे।