... तो इसलिए बुलेट पर लाल जोड़ा पहने और गॉगल लगाए दुल्हन पहुची पिया घर
फीचर्स डेस्क। फिल्मों में तो आपने एक्ट्रेस को कई बार बुलेट दौड़ाते हुए देखा है लेकिन यहां बात हो रही है असल जिंदगी की। एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक दुल्हन बुलेट चलाते हुए बारात ले जाती दिख रही है। दरअसल ये पुणे के एक किसान की बेटी है जो अपने घर से दूल्हे के दरवाज़े तक बारात लेकर खुद गयी। महारास्ट्र के केडगांव की कोमल देशमुख दुल्हन के लिबास में सज धज कर बुलेट पर निकली तो देखने वालों को पहले लगा कि ये किसी फिल्म कि शूटिंग चल रही है। भला लाल जोड़े में सजी दुल्हन आंखों पर चश्मा और हाथों में हरी-हरी चूड़ियां पहनी हुई, इस तरह से बुलेट से थोड़े जाएगी। लेकिन कुछ ही देर में लोगों को समझ आ गया कि हैं ये ह दुल्हन अलग है जो अपने शर्तों पर जीती है, और अपने तरीके से शादी करने निकली है।
कोमल देशमुख को अपने घर से करीब पांच किलोमीटर दूर शादी के मंडप तक जाना था। लड़के वाले भी उसके दरवाज़े पर अपनी कार लेकर खड़े थे, लेकिन किसान शाजी देशमुख की बेटी कोमल देशमुख कार में नहीं बैठी। पिता की बाइक उठाई और निकल पड़ी। दूल्हे को भी कह दिया वो उसके पीछे पीछे आएं। आगे आगे कोमल बुलेट से चलती रही और उसके पीछे कई किलोमीटर फूलों से सजी गाड़ी चलती रही है। सजी धजी गाड़ियों में दूल्हा और उसके परिवार था। बाद में कोमल के पिता ने वही बुलेट अपनी बेटी को शादी के गिफ्ट के तौर पर दी।